नमस्कार दोस्तों, हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बहुत ही ज्यादा पावन और पवित्र माना जाता है। ये पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी के भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक उनकी पूजा करते हैं। इसके अलावा नवरात्रि के ये पावन दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद ही उत्तम माने जाते हैं। इन दिनों बिना कोई मुहूर्त देखे कई शुभ कार्य किए जाते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।
नवरात्रि के इन नौ दिनों में लोग मां दुर्गा की आराधना करते हैं और उन्हें भोग और प्रसाद की अर्पणा करते हैं। यह अवसर ध्यान, भक्ति और सेवा का महत्वपूर्ण समय है, जो हमें अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्तरदायित्व की ओर ले जाता है।साथ ही लोग अपने घरों में कलश की स्थापना करते हैं और नौ दिनों तक अखंड ज्योति भी जलाते हैं।
ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कब से हो रही है और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है… चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी। ये तिथि अगले दिन यानी 09 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।
Shop new arrivals
-
Bal Gopal Yellow Sinhasan for Pooja Mandir Krishna Decorative Showpiece
₹199.00 – ₹349.00 -
Beautiful Blue and Pink Color Cotton Summer Night Suit for Laddu Gopal
₹19.00 – ₹89.00 -
Beautiful Blue Color Cotton Summer Night Suit for Laddu Gopal
₹19.00 – ₹89.00 -
Beautiful Light Green Cotton Summer Night Dress for Kanha ji
₹9.00 – ₹69.00 -
Beautiful Purple Color Cotton Summer Night Suit for Laddu Gopal
₹19.00 – ₹89.00
हिंदू धर्म में उदया तिथि मान है, इसलिए 09 अप्रैल को घटस्थापना है।घटस्थापना का समय09 अप्रैल को घटस्थापना समय सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है। इसके अलावा 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है। आप इन दोनों मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं। इस नवरात्रि बन रहे है ये शुभ योग,चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।
इस दिन अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 32 से हो रहा है। ये दोनों योग संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक है।
सबसे पहले प्रतिपदा तिथि पर सुबह जल्दी स्नान करके पूजा का संकल्प लें।
इस नवरात्रि पर घट स्थापना विधि कैसे करे?
फिर इसके बाद पूजा स्थल की सजावट करें और चौकी रखें जहां पर कलश में जल भरकर रखें। इसके बाद कलश को कलावा से लपेट दें।
फिर कलश के ऊपर आम और अशोक के पत्ते रखें।
इसके बाद नारियल को लाल कपड़े से लपेट कर कलश के ऊपर रख दें।
इसके बाद धूप-दीप जलाकर मां दुर्गा का आवाहन करें और शास्त्रों में मां दुर्गा के पूजा-उपासना की बताई गई विधि से पूजा प्रारंभ करें।
चैत्र नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर, हम सभी को धर्म, समर्पण और सहयोग के साथ एक-दूसरे के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेना चाहिए। मां दुर्गा की कृपा से हम सभी को बुराइयों से लड़ने की शक्ति प्राप्त हो, और हम सभी को शांति, समृद्धि और सद्भावना से भरा जीवन प्राप्त हो। जय माता दी!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि lordkart.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.