Maha shivratri 2024

Maha shivratri 2024

Mahashivratri 2024: शिवरात्रि के दिन कैसे करें भोलेनाथ का श्रृंगार, तस्वीरों के जरिए यहां जानें

Source:abplive

maha

shiv

महाशिवरात्रि का दिन बहुत खास होता है, कल यानि 8  मार्च 2024, शुक्रवार के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन  भोलेनाथ के लिए व्रत रखा जाता है और उनकी आराधना की जाती है.

Source:abplive

फाल्गुन माह में पड़ने वाले इस व्रत को कृष्ण पक्ष  की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है. आइये जानते हैं माहशिवरात्रि के दिन  कैसे करें भोलेनाथ की आराधना और कैसे करें शिव जी और शिवलिंग का श्रृंगार.

ratri

Source:abplive

इस दिन सुबह सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन  की शुरूआत स्नान आदि से करें. घर के मंदिर में शिव और पार्वती जी की  मूर्ति को आसन पर स्थापित करें. शिव चालीसा का पाठ करें, शिव जी की आरती  करें.

2024

Source:abplive

घर के पास के मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर जल,  दूध, गंगाजल को मिलाकर अर्पित करें. जलाभिषेक करते समय शिव जी के मंत्रों  का जाप जरुर करें.

Source:abplive

इसी के साथ शिवलिंग पर फूल, फल में बेर, धतुरा,बेलपत्र आदि चीजें अर्पित करें.

Source:abplive