सियाराम बाबा कौन थे? सियाराम बाबा के आश्रम कैसे पहुंचे?
10 सालों तक खड़े रहकर किया तप
और 12 साल तक रहे मौन
मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के नर्मदा तट पर स्थित भट्याण आश्रम के संत श्री हैं. बाबा की उम्र 109 वर्ष बताई जाती है.
कैसे पहुंचें सियाराम बाबा के आश्रम
वायु मार्ग द्वारा
सबसे पास का विमानपत्तन देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानपत्तन इंदौर है। यह विमानपत्तन खरगौन से 150 कि.मी. दूरी पर स्थित है।
रेल मार्ग द्वारा
खरगौन के निकटस्थ रेल्वे स्टेशन खंडवा जंक्शन है। यह खरगौन से 87 कि.मी. कि दूरी पर स्थित है। साथ ही इंदौर जंक्शन खरगौन से 150 कि.मी. कि दूरी पर स्थित है। मीटर गेज़ रेल्वे स्टेशन मे निकटस्थ रेल्वे स्टेशन सनावद है जो खरगौन से 70 कि.मी. कि दूरी पर स्थित है।
सड़क मार्ग द्वारा
यह शहर इंदौर से 150 कि.मी., बड़वानी से 90 कि.मी. (यदि आप गुजरात से आ रहे हैं – राज्य महामार्ग 26), सेंधवा से 70 कि.मी. (यदि आप महाराष्ट्र से आ रहे हैं – आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3), धामनोद से 65 कि.मी. (यदि आप इंदौर से आ रहे हैं – आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3), धार से 130 कि.मी., खण्डवा से 90 कि.मी., बुरहानपुर से 130 कि.मी. तथा भुसावल से 150 कि.मी. दूरी पर है।